प्रयागराज, सितम्बर 6 -- सैदाबाद पुरानी बाजार में शनिवार को सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय चाचा-भतीजे की मौत से हड़कंप मच गया। टैंक में जहरीली गैस की वजह से दम घुटने से मौत की आशंका जताई गई है। इससे पूर्व सीएचसी में समुचित इलाज नहीं मिलने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। घटनास्थल पर एसडीएम व एसीपी ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद पुरानी बाजार निवासी धर्मराज यादव ने घर के बाहर एक महीने पहले लगभग 15 फीट गहरा शौचालय का टैक बनवाया था। हालांकि बारिश की वजह से काम रुक गया था। टैंक में बारिश का पानी व कचरा जमा हो गया था। 48 वर्षीय धर्मराज यादव प्लंबरिंग कराने के पहले शनिवार को पिलर में रस्सी बांधकर सफाई के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे। काफी देर तक बाहर नह...