एक संवाददाता, मई 23 -- बिहार के कटिहार जिले में शौचालय का सेप्टिक टैंक खोलते समय दो लोगों की मौत हो गई। घटना रौतारा के रमेली गांव में गुरुवार शाम को हुई। बताया मरने वालों में मकान मालिक और एक मजदूर शामिल है। वहीं, हादसे के शिकार 4 अन्य मजदूरों में दो की हालत गंभीर है जिन्हें पूर्णिया के सदर अस्तपाल रेफर किया गया। वहीं, दो का इलाज गांव में ही चल रहा है। मृतकों में रमेली के मकान मालिक मनोज महतो (45 वर्ष) और बिशनपुर के मवेया गांव निवासी मजदूर रणजीत सिंह (35 वर्ष) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार रमैली चौक पर लक्ष्मी महतो का सेफ्टी टैंक के सेंटरिंग खोलने का काम चल रहा था। इस दौरान एक मजदूर जब अंदर प्रवेश किया तो उसे वापस आने में काफी समय लगा। यह देखकर मनोज महतो उसे बचाने अंदर घुसा, लेकिन वह भी वापस नहीं लौटा। यह भी पढ़ें- होली खेलते सेप्टिक टैंक ...