लोहरदगा, नवम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर प्रखंड अंचल कार्यालय और अंचलाधिकारी आवास के निकट पीसीसी सड़क के किनारे सेप्टिक टैंक का गड्ढा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। टाउन हॉल यहां से चंद कदमों के फैसले पर है। जिला परिषद, कृषि, उद्यान, बीआरसी सहित कई सरकारी दफ्तरों के कर्मी और सैकड़ो लोगों और वाहनों का रोजाना यहां से गुजरना होता है। इसके बावजूद इस बड़ी समस्या को सरकारी तंत्र नजरअंदाज कर रखा हुआ है। गड्ढे के ऊपर सालों पुराना जर्जर शीट रखा हुआ है। गलती से किसी के कदम या किसी गाड़ी का पहिया यहां पड़ा तो वह अंदर समा सकता है। ऐसे में क्या स्थिति होगी इसकी कल्पना की जा सकती है। लोगों का कहना है कि प्रखंड अंचल कार्यालय से चंद कदमों के फासले पर यह स्थिति है और अधिकारी कर्मी भी यहां रहते हैं तो जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कि...