हल्द्वानी, दिसम्बर 12 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। शहर में काम कर रहे सेप्टिक टैंकरों को नगर निगम में पंजीकरण करना होगा। 31 दिसंबर तक पंजीकरण नहीं करने वाले टैंकर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को इसके लिए नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया है। हल्द्वानी में घरों में बने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए टैंकरों का प्रयोग होता है। नियमावली के बावजूद सेप्टिक टैंक संचालक नगर निगम में पंजीकरण नहीं कर रहे हैं। जबकि निगम से लाइसेंस जारी होने के बाद ही इनका संचालन किया जा सकता है। अब नगर निगम इनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है। इसके लिए 31 दिसंबर तक पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया गया है। पंजीकरण के लिए वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल को प्रभारी बनाया गया है। नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने बताया कि इसक...