विकासनगर, जुलाई 9 -- लायंस ओलंपियाड दिल्ली द्वारा सेपियंस विद्यालय हरबर्टपुर के पांच होनहार छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या रश्मि गोयल ने बताया कि विद्यालय के छात्र देवुष्का नेगी, जीशान इकबाल, अदिति सैनी, अक्षिता लखेड़ा और किंजल कौर को लायंस ओलंपियाड द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। बुधवार को प्रार्थना सभा में विद्यालय परिवार ने भी पदक विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। ये विद्यार्थी अपनी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर आज सम्मानित हुए हैं। इस उपलब्धि में न केवल उनकी स्वयं की मेहनत बल्कि उनके शिक्षकों का भी मार्गदर्शन शामिल हैं। कहा कि इस उपलब्धि से अन्य छात्र-छात्राओं को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान ...