छपरा, नवम्बर 22 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सेपक टाकरा स्टेट चैंपियनशिप में दूसरे दिन शनिवार को मेजबान सारण का दबदबा रहा। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा व हुनर से प्रतिपक्षी टीम के हौसले पस्त कर दिया। सारण ने बक्सर, नालंदा, गया, कटिहार समेत अन्य टीमों को मात दी। शनिवार को सुबह नौ बजे से ह मुकाबले शुरू हे गये। अन्य मुकाबलों में पटना ने पश्चिम चंपारण को 2-0 से पराजित किया। सारण ने कटिहार को 2-1, खगड़िया ने बेगूसराय को 2-0, गया ने नालंदा को 2-0 से हरा दिया। अगले चरण के मुकाबले में खगड़िया ने वैशाली को 2-0 , पटना ने वैशाली को 2-0, सारण ने बक्सर को 2-1, सारण ने नालंदा को 2-0 से मात दी। गया ने कटिहार को 2-0 से हराया। खगड़िया ने पश्चिम चंपारण को 2-0 से पराजित किया। वैशाली ने बेगूसराय को 2-0 से हराया। पटना ने खगड़िया को 2-0 , सारण ने गया को 2-0 से हराय...