बरेली, सितम्बर 15 -- स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई दो दिवसीय 20वीं सीनियर यूपी राज्य सेपक टाकरा महिला-पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले हुए। रेगू व क्वाड दो इवेंट में हुई प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन बरेली को चुना गया। विजेता टीम व खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी। सेपक टाकरा एसोसिएशन यूपी के महासचिव सुमील एस सीरिया ने राज्यपाल का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 1986 से एसोसिएशन के संरक्षक के रूप में निरंतर मार्गदर्शन व सहयोग करते आ रहे हैं। उनके प्रयासों से ही बरेली को साईं सेंटर प्राप्त हुआ। इसके परिणाम स्वरूप सेपकटाकरा को ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्थान मिला। क्वाड इवेंट पुरुष वर्ग में बरेली की टीम विजेता रही ...