छपरा, नवम्बर 19 -- सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में होगी प्रतियोगिता भागवत विद्यापीठ में 21 नवंबर को अपराह्न में होगा उद्घाटन राज्य के विभिन्न जिलों की टीमें लेंगी हिस्सा, आयोजन समिति बनी फोटो- सेपक टकरा स्टेट चैंपियनशिप की तैयारी करती सारण की टीम छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सेपक टकरा स्टेट चैंपियनशिप छपरा में 21-23 तक खेली जायेगी। तीन वर्गों सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता होगी। शहर के भागवत विद्यापीठ में 21 नवंबर को अपराह्न में उद्घाटन होगा। सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ सारण के जिला सचिव तरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्थानीय खेल संघ, स्कूल प्रबंधन और स्वयं सेवकों की टीम मिलकर तैयारियों में जुटी हुई है। स्थानीय निवासियों में भी इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन मंडल के स्तर पर विभिन्न समित...