छपरा, सितम्बर 21 -- राज्य संघ ने छपरा को सौंपी मेजबानी राज्य के सभी जिलों की टीमें प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सारण जिला सेपक टकरा संघ के तत्वावधान में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्टेट चैंपियनशिप छपरा में खेली जायेगी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता 10-12 अक्टूबर तक शहर के भागवत विद्यापीठ में होगी। बालक-बालिका वर्ग में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी जोर-शोर से हो रही है। आयोजन के मुख्य संरक्षक गोविंद कृष्ण साही बनाये गये हैं। जिला सेपक टकरा संघ की अध्यक्ष विकास तनुजा सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न वर्गों के लोगों का सहयोग इस प्रतियोगिता के संचालन में मिल रहा है। प्रतियोगिता में राज्य की सभी जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। बालक और बालिका वर्ग में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर शहर में काफी रोमांच और उत्साह है। संरक...