बगहा, नवम्बर 18 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और खेल विभाग बिहार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय वद्यिालय सेपक टकरा (बालिका)खेल प्रतियोगिता 2025 जो बेगूसराय के गांधी मैदान में सम्पन्न हुई ।तिरहुत प्रमंडल का प्रतिनिधत्वि करने वाली पश्चिम चंपारण की अंडर 17 बालिका की टीम ने सारण, मगध और मुंगेर प्रमंडल को पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सेपक टकरा खेल प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण की टीम पहली बार भाग लिया और इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल किया ।जिला सेपक टकरा एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार राय ने बताया कि सभी खिलाड़ी नरकटियागंज प्रखंड के है। जन्हिें संतोष कुमार साह नियमित रूप के प्रशक्षिण देते है। जिसका प्रतिफल है कि इतने कम समय में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है ।टीम प्रभारी प्रवीण कुमार ओझा ने यह भी ...