बेगुसराय, नवम्बर 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि।। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गांधी स्टेडियम बेगूसराय में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय (अंतर प्रमंडल) सेपकटकरा बालिका खेल प्रतियोगिता रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में बिहार के सभी नौ प्रमंडल की टीम शामिल हुई। अंडर-14 के फाइनल में पटना ने सारण को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। मुंगेर प्रमंडल की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर 17 के फाइनल में पटना मगध को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। तिरहुत और मुंगेर की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर-19 में पटना ने सारण को हराकर ट्राफी अपने नाम किया। वहीं मुंगेर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विजयी टीम के खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र...