लोहरदगा, जनवरी 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायत में शुक्रवार को सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक भक्तिभाव के साथ हुई। शनिवार को विभिन्न नदी, तालाब और जलाशयों में माता सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जित किया जाएगा। सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। सभी जगहों पर ध्वनि यंत्र के माध्यम से भक्ति गीत संगीत की ध्वनि से क्षेत्र गुंजमान रहा। साथ ही शांति समिति का बैठक आयोजित कर प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा पूर्व में ही विशेष दिशा निर्देश दिया गया था। ऋतुराज बसंत के प्रथम आगमन पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावा चौक चौराहों में और ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों और छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भक्तिभाव से ज्...