लोहरदगा, मई 3 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के दतरी गांव में वज्रपात की चपेट में आकर पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दंपति खेत में काम करने के गए हुए थे। इसी दौरान हवा पानी के साथ जोरदार आसमानी बिजली के चपेट में आने से घटना हुई। मृतक की पहचान दतरी गांव निवासी पति तपेश्वर उरांव मौत हो गई है। वहीं पत्नी राधिका उरांव 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...