लोहरदगा, फरवरी 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा-कोराम्बे सड़क पर मंगलवार दोपहर बाद बाइक और मोपेड की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक व्यक्ति की पहचान मध्यप्रदेश के नीमच निवासी नातू बनवारी के पुत्र बंसी बनवारी के रूप में हुई है। घायल युवक गुमला के पुसो कुंबाटोली निवासी एतवा उरांव का पुत्र प्रवीण उरांव है। बताया जा रहा है कि बंसी बनवारी एमपी से आकर गांवों में घूम कर खाट बेचने का काम करता था। वह मंगलवार को अपनी बाइक से कंडरा की लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मोपेड सवार युवक से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से दोनों को लोहरदगा सदर अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टर ने बंसी बनवारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रवीण उरांव का इलाज चल रहा है।...