लोहरदगा, मार्च 12 -- लोहरदगा, संवाददाता। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत लोहरदगा के सेन्हा में शनिवार को जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बीटीटी उषा किरण तिर्की ने महिलाओं को मां और बच्चे की सेहत के लिए जरूरी परामर्श दिए। अनचाहे गर्भ से बचने तथा सीमित परिवार रखने के हेतु दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर और उचित देख भाल करने की जानकारी दी। अनचाहे गर्भ से बचने के लिए अस्थायी और स्थायी विधि के बारे में बताया। दो बच्चों में तीन साल का अंतराल वाली महिलाओं को चिकित्सा प्रभारी संजीत आनंद द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर स्वास्थ्य सहिया शकुंतला देवी,सरिता कुमारी के अलावा शोभा देवी,अर्चना कुमारी,पूनम देवी,अफसाना परवीन,अनिता कुमारी,मुफिदा खातून,रंजीता देवी,चंचल देवी,मंजू...