लोहरदगा, मई 3 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड बस्ती के बंकी नदी स्थित छठ घाट का सौंदर्यीकरण कार्य लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसकी शुरुआत जिप सदस्य राधा तिर्की और पहान सहावीर उरांव द्वारा संयुक्त रूप से आदिवासी रीति रिवाज से पूजा-अर्चना और फावड़ा चला कर की। लगभग 17 लाख की लागत से लघु सिंचाई विभाग द्वारा सेन्हा के बांकी नदी में छठ घाट का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि बंकी नदी में छठघाट सौंदर्यीकरण में सीढ़ी और पीसीसी पथ निर्माण होगा। सीढ़ी बनने से छठ व्रतियों को छठ पूजा के दौरान पूजा करने में आसानी होगी। पीसीसी पथ बनने से छठ घाट तक व्रतियों को आने जाने में परेशानी नहीं होगी। नदी किनारे भूमि का कटाव भी रूकेगा। संवेदक को स्थानीय ग्रामीणों को मजदुरी का काम देने के लिये कहा गया। ...