लोहरदगा, जून 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू नन्दलाल उच्च विद्यालय अरु और पीएम श्री कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय सेन्हा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।वहीं प्लस टू नन्दलाल उच्च विद्यालय अरु से 190 में 114 छात्र-छात्राएं प्रथम और 69 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की हैं।पल्लवी कुमारी 83.20 प्रतिशत, अमन महली 82.80 प्रतिशत और सुरेबा नाज 80.40 को अंक प्राप्त हुआ। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पेशरार की 43 छात्राओं में 40 ने प्रथम श्रेणी से और तीन छात्रा द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुई हैं। करिश्मा बखला 82.40 प्रतिशत, आरती कुमारी 82.20 प्रतिशत, प्रियंका कुमारी 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहीं। झारखण्ड कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय पेशरार...