हाजीपुर, मई 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता मुख्य सचिव स्तर की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक के बाद मंगलवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने ग्रामीण विकास, नगर विकास ,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग सहित दर्जनों विभागों की समीक्षा की। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में 130 आंगनबाड़ी सेविका और 350 आंगनबाड़ी सहायिका की बहाली होनी है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि बहाली की प्रक्रिया एक महीने में पूर्ण कर ली जाए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सेनदुआरी पंचायत में सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास का निर्माण होगा। उसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को इसे शीघ्र पूर्...