अररिया, मई 14 -- अररिया, वरीय संवाददाता अररिया आरएस स्थित केन्द्रीय विद्यालय के 12वीं व 10वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। यानी रिजल्ट सौ प्रतिशत हुआ है। प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम में उनके यहां चार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें सभी पास हुआ। इसी तरह 10वीं में 29 छात्र-छात्राएं एपीयर हुए थे। सभी उतीर्ण हुआ। बताया कि 12वीं में राजश्री आनंद को 64.2 प्रतिशत, प्रियंका भारती को 61.6, रश्मि भारती को 60.8 प्रतिशत और आदित्य को 53 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। जबकि 10वीं में उमेजा हक को 94.8 प्रतिशत, एहसन अदीब को 91.8, कुमारी श्रेया को 88.6, साक्षी कुमारी को 87.8 एवं मयंक राज को 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...