मेरठ, जून 22 -- सेन्ट्रल मार्केट अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के लिए छोड़े गए टेंडर को शासन से मंजूरी मिल गई है। मंजूरी के बाद शनिवार को टेंडर की वित्तीय बिड भी खोल दी गई। अब इसे स्वीकृति के लिए परिषद मुख्यालय भेजा जायेगा। टेंडर होने पर अब अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है। आवास विकास परिषद ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सेन्ट्रल मार्केट स्थित 661/6 कॉम्प्लेक्स के साथ ही अन्य 31 अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए 1.67 करोड़ का टेंडर छोड़ा था, लेकिन चार बार समय विस्तार के बाद भी केवल एक फर्म ने ही टेंडर डाला था। तीन टेंडर आने की व्यवस्था होने के चलते परिषद अधिकारियो ने मंजूरी के लिए शासन को भेजा था। बताया गया कि शासन ने इस अकेले टेंडर को मंजूरी दे दी है। इसके बाद शनिवार को टेंडर की वित्तीय बिड भी खोल दी गई। परिषद अधिशासी अभियंता ...