देवरिया, मई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। दी कलेक्ट्रेट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सचिव/ मंत्री संतोष कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष रामअशीष यादव, उमांशकर यादव व विजय बहादुर यादव, संयुक्त मंत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार सिंह व दुर्गेश तिवारी के साथ ही वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य कृपाशंकर पाण्डेय, लियाकत अली,दिनेश नाथ त्रिपाठी, राकेश कुमार मिश्र, दयाशंकर पाल, शिवमोहन सहाय, ब्रजेश कुमार सिंह, सतीश कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह, अनीता यादव व वीणा पाल को शपथ दिलाई। इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, एसपी विक्रान्त वीर, एड...