पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अब सेन्ट्रल जेल में बंदी फैल से रह सकेंगे। उनके लिए जेल परिसर में पांच नये भवन बनकर तैयार हो गए हैं। इन पांच नये भवन में कुल बीस नये वार्ड बनाए गए हैं। वैसे तो बनाए सभी नए वार्डों को फंक्शनल कर दिया गया है। परन्तु अभी चार नये वार्डों में बंदियों को रखा गया है। इनमें वार्डों में बुजुर्ग बंदियों को शिफ्ट किया गया है। इन नये वार्डों में करीब 250 बुजुर्ग बंदियों को रख गया है। इस तरह जेल में कुल 27 वार्डों में बंदियों के लिए सुविधाओं से लैस रख- रखाव की व्यवस्था की गई है। सेन्ट्रल जेल के उपाधीक्षक सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि वैसे तो सभी नये वार्डों को चालू कर दिया गया है। परन्तु अभी चार नये वार्डों में बुजुर्ग बंदियों को रखा गया है। इनमें अधिकांश सजायफ्ता बंदी हैं। धीरे-धीरे सभी नये वार्...