पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया सेन्ट्रल जेल में शनिवार अहले सुबह छापेमारी की गई। लगभग ढाई घंटे तक चले इस छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। छापेमारी दल का नेतृत्व सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता एवं सदर वन एसडीपीओ ज्योति शंकर संयुक्त रूप से कर रहे थे। दल में एडीएम विधि- व्यवस्था राजकुमार गुप्ता, एसडीसी रैंक के अधिकारी, पुलिस निरीक्षक रैंक महिला एवं पुरूष अधिकारी शामिल थे। छापेमारी सुबह करीब छह बजे शुरू हुई। छापेमारी दल ने बंदियों के रखे जाने वाले सभी 27 वार्डों एवं जेल के अंदर संचालित अस्पताल समेत रख- रखाव के अन्य बिन्दुओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान कुल 1736 बंदी पाए गए। इनमें 95 महिला बंदी शामिल थी। टीम ने बंदियों से जेल के भीतर मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया। साथ ही वार्डों की गहन तला...