बोकारो, सितम्बर 6 -- जरीडीह बाजार। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सन्डे बाजार में शुक्रवार को सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बेरमो का चुनाव संपन्न हुआ। बेरमो के आठों गुरुद्वारा कमेटियों गोमिया, बोकारो थर्मल, कथारा, जारंगडीह, जरीडीह बाजार, संडे बाजार, करगली व जवाहर नगर के सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर सर्वसम्मति से नई कमेटी का पुनर्गठन किया जिसमें अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सचिव अमृतपाल सिंह, कोषाध्यक्ष निशान सिंह, उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, राणा सिंह व सतनाम सिंह, उप सचिव सरदुल सिंह, लाल सिंह व लैना सिंह, जत्थेदार तरसेम सिंह, सलाहकार लक्की सिंह, लोचन सिंह, बक्शीश सिंह, बलबीर सिंह, मंजीत सिंह, तरसेम सिंह, परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरपाल सिंह, अमन सिंह आदि चुने गए। चुने गए नए अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं सचिव अमृतपाल सिंह ने कहा कि पुन: एक बा...