काशीपुर, दिसम्बर 1 -- काशीपुर। बीते मार्च माह में सेनेट्री शोरूम से हुई लाखों की नकदी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2.05 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। जबकि एक आरोपी की तलाश अब भी जारी है। सोमवार को आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि बीते चार मार्च को वेदांता हाइट्स निवासी तुषांक अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि उसकी मोहल्ला जसपुरखुर्द की दुकान से करीब छह लाख रुपये गायब थे। जिसके बाद से पुलिस लगातार चोरों का सुराग जुटाने में जुटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...