रुडकी, दिसम्बर 2 -- नगर निगम स्थित सभागार में जैव चिकित्सा अपशिष्ट कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें समाज सेविका डीएम की पत्नी प्रज्ञा दीक्षित ने अपने द्वारा चलाए गई सामाजिक संस्था प्रज्ञा फाउंडेशन के बारे में बताया। महिलाओं को सेनेटरी वेस्ट के पृथक रखने के लिए जागरूक किया और अभियान के बारे में बताया। कार्यशाला में नगर निगम रुड़की के नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, शिवानी सलार, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी विक्रांत सिरोही, ब्रांड एंबेसडर रीना अग्रवाल, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मनसा नेगी, रोटरी क्लब से समीक्षा जैन, स्वयं सहायता समूह की महिलायें आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...