मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद। नार्थ रेलवे वुमेंस वेलफेयर आर्गनाइजेशन (एनआरडब्लूडब्लूओ) मुरादाबाद की ओर से गुरुवार को बाल मंदिर विद्यालय, रेलवे स्टेडियम के पास एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं और महिला शिक्षकों को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित किए गए तथा मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि किस प्रकार स्वच्छता अपनाकर वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बच सकती हैं। प्रसीडेंट सुमन, डा. भानुप्रिया, विद्यालय की इंचार्ज साक्षी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...