पटना, जुलाई 4 -- बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होने बताया कि राज्य में महिला कांग्रेस की ओर से 5 लाख महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे जाएंगे। जिसके कवर (डिब्बे) पर राहुल गांधी की फोटो लगी हुई है। सेनेटरी पैड के पैकेट पर लिखा है- माई-बहन मान योजना। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस...जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि- 2500 रुपए महीना। सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की फोटो को लेकर सियासी बवाल भी शुरू हो गया है। एनडीए के सहयोगी दल बीजेपी और जेडीयू ने हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल की फोटो को महिलाओं का अपमान बताया है। साथ ही कहा कि बिहार की महिलाएं कांग्रेस और आरजेडी को सबक सिखाएंगी। वहीं जेडीयू के...