पाकुड़, नवम्बर 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। फेस संस्था की ओर से ग्रामीण किशोरियों को माहवारी के दौरान स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहने और बिमारियों से बचाने के उद्देश्य से मंगलवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर प्रखंड के झिकरहटी मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की दर्जनों छात्राएं शामिल हुई। कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली शहरी छात्राओं को भी विशेष तौर पर शामिल किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की किशोरियों में माहवारी जैसी प्राकृतिक प्रक्रिया को लेकर खुलेपन को महसूस कराना था। ग्रामीण किशोरियों में माहवारी के दौरान पनपने वाली असहजता और संकोच को दूर करना था। इस दौरान डीएवी की ग्यारहवीं कक्षा की आहना बनर्जी, तृषा कुमारी, रिद्धिमा कुमारी, तूलिका चटर्जी, इंद्राणी ओझा, सृजिता मंडल, कोमल सिंह ने झिक...