गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर। समृद्ध जीवन ट्रस्ट की संस्थापक एडवोकेट पूजा गुप्ता की ओर से जिला महिला चिकित्सालय में सेनेटरी पैड का वितरण कर शुक्रवार को उन्हें मासिक धर्म सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान सामाजिक एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरिता सिंह ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। वहीं गोरखपुर के पैडमैन नेगेटिव चार्ज कंपनी के सीईओ सुमित शर्मा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता, नियमित रूप से सफाई और अन्य हाइजीन उपायों की जानकारी देने के साथ महिलाओं को जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में बताया कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का पालन करने से महिलाओं का संक्रमण और बीमारियों से बचाव होता है और वे स्वस्थ रह सकती हैं। मासिक धर्म के दौरान खून के प्रवाह के कारण बैक्टीरिया और वायरस का संक्रमण होने का खतरा अधिक...