बागपत, अप्रैल 25 -- बिनौली गांव में गुरुवार की सुबह सेनेटरी के एक गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे गोदाम में सैकड़ो की संख्या में रखा करीब पांच लाख रुपये कीमत का सेनेटरी सामान आग में जलकर खाक हो गया। बिनौली निवासी अंकित गुप्ता की ब्लॉक के पास में सेनेटरी की दुकान हैं। दुकान से कुछ दूरी पर सरधना बस स्टैंड के पास उनका गोदाम हैं। गोदाम में बड़ी संख्या में वासबेशन, सिस्टन, सिंक, लैट्रिन सीट आदि सामान भरे हैं। गोदाम के बाहर पुराल भी पड़ी थी, पुराल में अचानक आग लगकर गोदाम में अंदर तक पहुच गयी। गोदाम के अंदर से धुआं और आग की लपटें निकलती देख लोगों ने गोदाम मालिक को सूचना दी। जिस पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों पहुचे ओर समर्सिबल से पानी चलाकर ओर मिट्टी डालकर आग को बुझाया।आग से गोदाम में रखा करीब 5 लाख का सेनेटरी सामान जलकर खाक हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...