वाराणसी, मई 5 -- वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र की बादशाह बाग कॉलोनी के मोड पर स्थित अग्रवाल सेनेटरी शॉप में रविवार शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें कंप्यूटर समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड को आग बुझाने में घंटों लग गए। फायर बिग्रेड के अफसरों के मुताबिक अनुसार बादशाह बाग कॉलोनी के मोड पर अग्रवाल सेनेटरी के नाम से दुकान है। शाम 6 बजे अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा। गार्ड ने इसकी जानकारी सारनाथ बुद्ध विहार नगर कॉलोनी निवासी दुकान मालिक सुमित अग्रवाल को दी। गार्ड ने ही फायर बिग्रेड को भी सूचित किया। इस पर तत्काल फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इस बीच सिगरा पुलिस भी पहुंच गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...