रामगढ़, मई 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी भाग एक के जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह ने आनंदिता स्टील लिमिटेड सेनेगढ़ा फैक्ट्री प्रबंधन को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। जिसमें कंपनी में कार्यरत सभी मजदूरों को सरकार के निर्धारित न्यून्तम मजदूरी लागू करने, सभी मजदूर के पीएफ काटने, सप्ताह में एक दिन मजदूरी के साथ अवकाश देने, आई कार्ड, उपस्थिति कार्ड निर्गत करने, प्रदूषण पर रोक लगाने, जूता देने की मांग शामिल है। जिप सदस्य ने मांग पत्र में कहा है कि फैक्ट्री प्रबंधन 10 दिन के अंदर उनके मांग पर विचार नहीं किया तो मजदूर 11 वें दिन अपने मांग के समर्थन में आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...