नैनीताल, मार्च 29 -- भवाली। नगर के सेनिटोरियम वार्ड में शनिवार को वृहद सफाई अभियान चलाया गया। सभासद तुलसी जोशी के नेतृत्व में वार्ड की जनता ने सुबह से शाम तक सफाई कर 20 से अधिक कट्टों में कूड़ा एकत्र कर निस्तारित किया। बताया कि वार्ड की सफाई प्राथमिकता है। लगातार वार्ड में सफाई अभियान चलाया जाएगा। युवाओं को सफाई अभियान से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान मोहन सिंह, प्रह्लाद सिंह, गिरीश जोशी, पवन सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...