नैनीताल, जनवरी 24 -- भवाली, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भवाली में सेनिटोरियम-रानीखेत बाईपास व निर्माणाधीन पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी घोड़ाखाल स्थित प्रसिद्ध गोल्ज्यू मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश व देश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सेनिटोरियम-रानीखेत बाईपास के शुरू होने से भवाली नगर सहित आसपास के क्षेत्रों को यातायात जाम से बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही पहाड़ों की ओर जाने वाले यात्रियों और ...