नैनीताल, जून 22 -- भवाली, संवाददाता। सेनिटोरियम-रातीघाट बाईपास में एक पहाड़ी रविवार दोपहर को भरभराकर गिर गई। जिससे भारी मात्रा में आए मलबे से सड़क बंद हो गई। बीते गुरुवार रात से पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोनिवि को दी। इस दौरान भवाली गांव सिरोड़ी के ग्रामीणों को 26 किमी अतिरिक्त सफर तय कर दूसरे रास्ते से जाना पड़ा। स्कूली बच्चों को भी घूम कर स्कूल जाना पड़ रहा है। पूर्व ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने बताया कि लोनिवि को सूचना देकर जेसीबी बुलाई गई। सड़क खोलने को विभाग से कहा है। जेई स्वेता करदम ने बताया कि लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...