नैनीताल, नवम्बर 14 -- भवाली। सेनिटोरियम में पिछले चार माह से एक्सरा मशीन खराब होने से लोगों को भवाली, नैनीताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जिससे तमीरदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी ललित मोहन ने बताया कि सेनिटोरियम के अलावा भवाली सीएचसी में भी एक्स-रे नहीं हो रहे हैं। कहा कि जल्द एक्स-रे मशीन ठीक की जाए। डॉ. शशि बाला ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण मशीन बंद है। ठीक करने को कहा गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी आ गई थी। शनिवार को ठीक कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...