रांची, जुलाई 2 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। गुमला जिला निवासी सेना में सूबेदार मेजर/ऑनरेरी लेफ्टिनेंट रामप्रसाद उरांव मंगलवार को सेवानिवृत्ति के बाद बेड़ो बाजारटांड़ स्थित सब्जी मंडी मोड़ पहुंचे। यहां समाजसेवी सह झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना बड़ाइक और समाजसेवी विश्वनाथ गोप की अगुवाई में फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। वे सेवानिवृत्ति के दौरान कारगिल के कुपवाड़ा जिले में तैनात थे। वहीं सूबेदार मेजर से मिलने के लिए समाजसेवी और दुकानदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने बताया कि वे 32 साल से देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर तैनात रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की। साथ ही कारगिल युद्ध और ऑपरेशन सिंदूर में भी अपनी सेवा दी। उन्होंने 47 आरआर बटालियन में रहते हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। मौके पर परिजनों में पत्न...