हजारीबाग, मई 10 -- हजारीबाग। निज प्रतिनिधि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक की खबर मिलते ही सेवानिवृत्त सैन्य अफसरों और जवानों की भुजाएं फड़फड़ाने लगी। वही लोगों में जश्न का माहौल देखने को मिल रही है। आंपरेशन सिन्दूर की खबर फैली यहां के जवानों और आम नागरिकों में जोश और गर्व की लहर दौड़ गई। लोगों कों भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों की गुंज सुनाई देने लगी। एयर स्ट्राइक के बाद सभी लोगों में राष्ट्रभक्ति का जज्बा देखने को मिल रही है । सेवानिवृत्त सेना के जवानों ने इस सैन्य कार्रवाई को बड़ा साहसी कार्य बताया। सेना की जवाबी कार्रवाई पर सभी फख्र कर रहे हैं। कह रहे हैं भारतीय सेना के आगे दुश्मन देश के जवानों को घुटने टेकने ही पड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...