हरिद्वार, जुलाई 17 -- पतंजलि विश्वविद्यालय में विश्व युवा कौशल दिवस पर युवाओं को भारतीय सेना में सेवा, कौशल विकास और नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स और छात्रों ने जोश और अनुशासन के साथ प्रतिभाग किया। युवाओं को सेना की चयन प्रक्रिया, नेतृत्व, समस्या समाधान और नैतिक मूल्यों की व्यावहारिक जानकारी दी गई। विश्वविद्यालय परिसर में हुए इस विशेष आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसमें विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. मयंक कुमार अग्रवाल, पतंजलि ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक ब्रिगेडियर (से.नि.) टीसी मल्होत्रा, डीन अकादमिक प्रो. ऋत्विक बिसारिया और एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. शिवकुमार मौजूद रहे। वक्ताओं ने युवाओं से भविष्य की चुनौतियों के लिए कौशल आधारित शिक्षा अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।...