रुडकी, अगस्त 9 -- आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को रक्षाबंधन पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। छात्राओं ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को राखी बांधी, साथ ही सेना और पुलिस अधिकारियों को भी राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने रक्षाबंधन पर्व का महत्व छात्र-छात्राओं को बताया। इसके बाद शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधा। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर के रुड़की ग्रुप मुख्यालय में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी, डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल गौरव, लेफ्टिनेंट कर्नल संतोष लेखक, नरेंद्र गैरोला, दीपक रावत, जसवीर सिंह, मनदीप, धीरेंद्र नेगी, नरेंद्र, मोहन सिंह, बुद्धि सिंह आदि को तिलक लगाकर राखी बांधी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, जसवीर सिंह पु...