बगहा, नवम्बर 25 -- नरकटियागंज/जमुनिया। हिंस/एसं एसएसबी की 44 वीं बटालियन की ओर से मंगूराहा बीओपी में सेना एवं सशस्त्र बलों में भर्ती योग्य तैयार करने के लिए प्रशिक्षण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अजजा आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल व एसएसबी कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने किया। मौके पर श्री गढ़वाल ने कहा कि सीमा की सुरक्षा के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के युवकों को रोजगारपरक बनाने तथा आम लोगों को स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराने में एसएसबी 44वीं वाहिनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सेकेंड कमांडेंट गोविंद कुमार ठाकुर ने बताया कि फिजिकल फिटनेस के आधार पर युवकों का चयन कर उन्हें सशस्त्र बलों में भर्ती होने के लिए तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि कैरी गांव के समीप चयनित 200 युवकों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम शुर...