रुद्रपुर, मई 17 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, तब से उसने सेना का राजनीतिकरण किया है। एक भाजपा नेता के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सेना राष्ट्र की रक्षा करती है, किसी नेता की चरण वंदना नहीं। शनिवार को रुद्रपुर के सिटी क्लब में आयोजित कांग्रेस के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में ही हुए तनाव के बाद भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को पस्त किया। सेना के इस पराक्रम पर हर किसी को नाज है। वहीं भाजपा नेता ऐसे मौके पर भी सांप्रदायिक बयान देते दिखे। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपने पराक्रम से भारत...