अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मुकुंद नगर में शुक्रवार को सेना में सूबेदार के बेटे ने घर के पास खड़े अपनी ही लोडर वाहन के डाले पर लटककर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को उनका कार सवार से टेंपो टकराने को लेकर विवाद हुआ था। बाद में उसमें समझौता हो गया था। परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया, मगर सीसीटीवी फुटेज में युवक खुद ही फंदा लगाते कैद हुआ है। वहीं, पोस्टमार्टम में भी मौत का कारण हैंगिंग (लटकना) आया है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस जांच कर रही है। मूलरूप से गोरई थाना क्षेत्र के गांव छैंछऊ निवासी 27 वर्षीय चित्रेश चौधरी उर्फ चिंटू टेंपो चलाते थे। पिता रामनिवास उत्तराखंड में सेना में बतौर सूबेदार तैनात हैं। 28 जुलाई को वे 20 दिन की छुट्टी लेकर आए थे। परिजनों के अनुसार गुरुवार रात करीब साढ़े ...