मुरादाबाद, मई 10 -- मुरादाबाद। मेटल के एक से बढ़कर एक उत्पाद तैयार करके मुरादाबाद का नाम देश-दुनिया में दमकाने वाले कारीगर सेना की छावनियों में भी अपना रुतबा जमा रहे हैं। सैन्य अफसरों एवं जांबाजों को पदनाम के साथ उनका नाम चमकने के पीछे मुरादाबाद के कारीगरों का बेजोड़ हुनर दर्ज हो रहा है। कई साल से पंजाब समेत कई राज्यों में स्थित सेना की छावनियों में मुरादाबाद के पीतल उत्पादों की आपूर्ति कर रहे कारोबारी जाहिद हुसैन ने बताया कि छावनियों में स्थित क्वार्टर गार्ड्स से सैन्य अधिकारियों की नेम प्लेट के लिए ऑर्डर नियमित रूप से मिल रहे हैं। छावनियों में स्थित दफ्तरों पर कर्नल, ब्रिगेडियर, लेफ्टिनेंट आदि पदनाम के साथ इन पर कार्यरत सैन्य अधिकारियों की पीतल के अक्षरों से तैयार करके नेम प्लेट्स भेजी जा रही हैं। उनकी कार पर भी मुरादाबाद में पीतल से बन...