लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर भारतीय सेना में जाति एव क्षेत्र आधारित रेजिमेंट्स को समाप्त किए जाने की मांग की है। पत्र की प्रतियां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को भी भेजी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि यह सर्वविदित है कि ब्रिटिश हुकूमत ने राजनैतिक व आर्थिक स्वार्थों के चलते तथा देश में दीर्घकाल तक सत्ता स्थापित रखने के उद्देश्य से 'बाँटो और राज करो के सिद्धांत पर सेना में जाति आधारित रेजिमेंट्स का गठन किया था ताकि भारतीय समाज जातीय आधार पर विभाजित रहे किंतु दुर्भाग्य की बात यह है कि आज़ादी के 78 वर्षों के बाद भी हम उसी प्रणाली को अपनाए हुए हैं जो न...