बदायूं, जून 23 -- बदायूं, संवाददाता। एडीजी बरेली के आदेश पर मुजरिया थाना पुलिस ने सेना के जवान जितेंद्र यादव, उसकी मां, दो भाइयों और कथित प्रेमिका के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और बेटे की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत में पत्नी मीना देवी ने विस्तृत घटनाक्रम और दस्तावेजी साक्ष्य भी शिकायती पत्र के साथ सौंपे हैं। थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव नगलासलार की रहने वाली मीना देवी ने एडीजी बरेली को दिए शिकायती पत्र में पति जितेंद्र कुमार यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। शिकायत में पत्नी ने आरोप लगाया कि जितेंद्र ने थल सेना में नौकरी पाने के लिए 2019 में ग्राम प्रधान से अविवाहित होने का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया, जबकि उसकी शादी 3 जुलाई 2013 को हिंदू रीति से हो चुकी थी। शिकायत म...