रुडकी, जनवरी 28 -- एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल रोहन आनंद ने मंगलवार को 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी कार्यालय का निरीक्षण वहां की व्यवस्थाएं परखी। साथ ही उन्होंने एनसीसी कैडेटों को दी जाने वाली ट्रेनिंग जिसमें फायरिंग, मैप रीडिंग, ड्रिल व ड्रोन शिक्षा आदि को लेकर जानकारी हासिल की। मंगलवार को मेजर जनरल रोहन आनंद ने उत्तराखंड के कैडेटों को फायरिंग और माउंटेनिंग कोर्स में प्रशिक्षित लेने के लिए प्रेरित किया। उनका कहना था कि उत्तराखंड राज्य के निवासियों में यह कला है कि वह पहाड़ पर आसानी से चढ़-उतर सकते हैं। इस कार्य में सबसे ज्यादा निपुण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...