शामली, अगस्त 5 -- थाना क्षेत्र के इस्लामपुर घसौली निवासी एक युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति पर सेना में भर्ती करने के लिए लिए दो लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर रुपये मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी युवक प्रशांत कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया की 2 साल पहले उसने गांव के ही एक युवक को सेना में भर्ती करने के लिए 200000 दिए थे। आरोप है कि उक्त युवक ने ना तो पीड़ित को सेना में भर्ती कराया और ना ही दी गई रकम वापस की है। बीते रविवार को पीड़ित अपने पैसे लेने के लिए आरोपी के पास गया था आरोप है कि आरोपी युवक ने पीड़ित के साथ गाली गलौज व अभद्रता शुरू कर दी। और विरोध करने पर मारपीट की। पीड़ित व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की...