नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 1 -- दिल्ली कैंट इलाके में सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवक से पांच लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी एडमिट कार्ड देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले कश्यप कुमार ने बताया कि वह सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान 01 मार्च को उसे बलविंद्र सिंह नामक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि दिल्ली में 105टीए में भर्ती निकली है, जिसमें पांच लाख रुपये खर्च होंगे। कश्यप इसके लिए रुपये देने को तैयार हो गया। 7 मार्च को आरोपी ने उसे दिल्ली बुलाया और प्रखर मिश्रा नामक व्यक्ति से मिलवाया। प्रखर ने पहले एक खाते मे...